मेरठ। मेरठ में आगामी शुक्रवार को रंगों की होली के दिन जुमा की नमाज का समय बदल दिया गया है।
शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिदीन ने बताया है कि होली पर दुल्हेंडी के दिन जुमे की नमाज कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे होगी। छप्पर वाली मस्जिद गुदड़ी बाजार में रविवार देर रात बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया।
अयोध्या में सुहागरात पर दर्दनाक हादसा, कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश
शहरकाजी ने कहा कि मेरठ के तमाम इमाम से गुजारिश की गई कि मिश्रित आबादी में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदल लें। उन्होंने अमन और शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान काजी जैनुर राशिदीन, कारी सलमान कासमी, मुफ्ती रिजवान, शीराज रहमान, अख्तर आलम, शाहनवाज, हाहिज इमरान और नूर आलम आदि रहे।