मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा बाईपास के पास अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरा एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन गोवंश को काटने के लिए ले जाया जा रहा था।
जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, चालक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन व गोवंश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !