शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय , शामली द्वारा ओवरसीज रिक्तियों के सम्बन्ध में एक करियर काउंसलिंग का आयोजन गुरु वशिष्ठ पैरामेडिकल कालेज में किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करियर काउंसलिंग में 80 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।काउंसलिंग में उपस्थित छात्राओं की चेयरमैन नीरज कुमार द्वारा करियर काउंसलिंग की गई। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा विदेशों से प्राप्त रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें इजरायल, जापान व जर्मनी से प्राप्त 6300 नर्स/सहायक नर्स की रिक्तियों में आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
उन्होंने बताया कि इजरायल, जापान व जर्मनी में केयरटेकर, केयरगीवर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की आवश्यकता है। विदेशों में जाने के लिए आयु 20 से 45 वर्ष, कम से कम 03 वर्ष का वैध पासपोर्ट अनिवार्य है। योग्यता एएनएम, बीएससी नर्सिंग ओर जीएनएम है। अन्तिम वर्ष के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
योग्यता के आधार पर 117000/- से 225000/- रूपए वेतन मिलेगा। अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल पर जाॅब सीकर के रूप में आवेदन करना होगा। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन, संविदा व आउटसोर्सिंग रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। करियर काउंसलिंग मे अमित कुमार, सतेन्द्र कुमार ने सहयोग किया।