नोएडा। नोएडा में मार्च माह का 10वां मुठभेड़ थाना सेक्टर-58 पुलिस और मोबाइल व चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर बदमाशों के बीच हुआ। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, लूट के 5 मोबाईल फोन व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस देर रात को विशनपुरा मंडी सेक्टर-58 नोएडा के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रूके तथा मोटर साइकिल भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें मोटर साइकिल डिस्बेलेंस होकर गिर गयी।
बदमाशों ने आप को पुलिस से घिरता देख कर पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान शकील पुत्र शाहबुद्दीन के रुप में हुई है, जबकि दूसरे बदमाश फरीद पुत्र मटरू खान को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों से पूछ्ताछ में पता चला है कि वे शातिर किस्म के बदमाश है। बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन व चेन स्नेचिंग लूटना व झपटना इनका पेशा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।