गाजियाबाद। मुरादनगर के बसंतपुर सैंथली गांव में जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ पंचायत का आयोजन किया गया। आरोप है कि जीडीए के अधिकारी अपनी मनमानी कर पुरानी कॉलोनियों को ध्वस्त कर रहे है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
चेतावनी दी है कि जीडीए के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। जीडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कारवाई की जा रही है, इसके खिलाफ स्थानीय लोग एकत्र हो रहे है। असालतनगर बसंतपुर सैंथली गांव मार्ग स्थित कृष्णा एंकलेव में पंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें कहा गया है कि जो कॉलोनियों पांच, दस साल पहले बस गई है, जीडीए उन पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। लोग अपने जीवन भर की कमाई लगाकर मकान बनवा रहे है।