गाजियाबाद। होली पर गाजियाबाद वासियों को 24 घंटे बिजली और 12 घंटे पानी की व्यवस्था देने की तैयारी पीवीवीएनएल और नगर निगम की तरफ से की गई है। कई जगहों पर तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। पानी के 12 घंटे की सप्लाई के लिए नगर निगम की ओर से भी व्यवस्था कर ली गई है। जिन स्थानों पर पानी की समस्या आती है। उनके यहां पानी की समस्या न हो इसके लिए टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि होली के दिन पानी की समस्या न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन जारी किया जाएगा। सभी जोनल प्रभारियों को अपने-अपने जोन में जांच के निर्देश दिए गए हैं।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
जोन एक के अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि बिजली कटौती न हो इसके लिए रोस्टर के अनुसार सभी उपकेंद्रों पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कहीं भी कटौती होने से रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर अभी जारी किया जाएगा।