Wednesday, March 12, 2025

‘अपार’ आईडी न बनाने वाले मदरसों को चेतावनी, समय से काम पूरा न होने पर रद्द हो सकती है मान्यता

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 38 मदरसों पर मान्यता खत्‍म होने की तलवार लटकी है। इन मदरसों की तरफ से ‘अपार’ आईडी बनवाने में लापरवाही की गई है। यह आईडी मदरसों के लिए अनिवार्य की गई है। विभाग की ओर से इनको मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने बताया कि अपार आईडी बनाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है। रमजान में कुछ मदरसे बंद होते हैं।

 

गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट

 

इस कारण यहां पर ‘अपार’ आईडी बनाने की प्रक्रिया कुछ धीमी है। उनको कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई। लापरवाही बरतने वाले 38 मदरसों को कड़ी चेतावनी दी गई हैं। समय पर कार्य पूरा न होने पर नोटिस दी गई है। अगर तय समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो मान्यता रद्द भी की जा सकती है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा क‍ि चेतावनी के बाद मदरसा प्रबंधकों की ओर से काम में तेजी लाई गई है।

 

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

ज्ञात हो कि एक राष्ट्र एक विद्यार्थी की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में जनवरी से ही ‘अपार’ आईडी बनाने का काम चल रहा है। एक माह पहले ही समीक्षा होने के बाद निजी व सरकारी स्कूलों को चेतावनी दी गई तो काम कुछ तेज हुआ, लेकिन मदरसों ने कोई तेजी नहीं द‍िखाई। इस वजह से वहां पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय