सहारनपुर (सरसावा)। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद कर ली है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने टोल बैरियर के पास से मुनव्वर तथा साजिद निवासी ग्राम हाशिमपुरा देवबंद को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर- ट्राली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी की मदद से सरसावा के सेंटमेरी स्कूल के पास से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की थी।
चोरों ने टोल टैक्स बैरियर के पास एक स्थान पर ट्रैक्टर-ट्राली को छुपाया हुआ था, जिसे वह निकाल कर बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली सरसावा के मोहल्ला हजारा निवासी प्रदीप कांबोज पुत्र जयपाल सिंह के घर से 26 फरवरी को चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीसरे चोर को तलाश में दबिश दी जा रही है।