Thursday, March 13, 2025

शामली में उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिली गैस सिलेंडर सब्सिडी

शामली। होली पर खुशियों का उपहार डबल इंजन की सरकार- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण प्रदेश स्तर पर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार शामली में मा० एमएलसी वीरेंद्र सिंह,मा० शामली विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव सहित विभागीय स्टाफ, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा मा० मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया।

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में चाहे विकास की बात हो चाहे कानून व्यवस्था हो बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिल रहा है। शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, विधुत व्यवस्था आदि कई योजनाओं को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा जनपद में शामली महोत्सव ने अनेकता में एकता का परिचायक दिया है। थानाभवन विधायक अशरफ अली ने अपने संबोधन में  प्रधानमंत्री  द्वारा चलाई गई पीएम उज्जवला योजना में पूरे देश में 10 करोड़ व केवल उत्तर प्रदेश में 02 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई है। आज किसी की हिम्मत नहीं कोई बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर देख लें।

गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट

आयोजित कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव  द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत जनपद में 114376 उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी राशि पी0एम0यू0वाई0 के ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, उन लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी धनराशि अंतरित की गई है। कार्यक्रम के उपरांत मा0 एमएलसी वीरेंद्र सिंह,विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, ब्लाक प्रमुख शामली जयदेव मलिक द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर गैस एजेंसी गैस वितरक कंपनी के बिक्री अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी नवीन यादव ,पूर्ति निरीक्षक, कैराना, शामली, ऊन और समस्त आपूर्ति कर्मचारी शामली के साथ भारी संख्या में उज्ज्वला योजना के  लाभार्थी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन पूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा द्वारा किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय