जयपुर। ग्रामीण जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं थाना अमरसर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर धानोता गांव से पहले राडावास रोड पर नाकाबंदी में बाइक सवार आरोपित सचिन यादव (21) निवासी बिलान्दपुर अमरसर जिला जयपुर को गिरफ्तार कर 1.05 लाख रुपये की भारतीय जाली नोट सहित जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंटर पेपर, कैची कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस (सह-पुलिस अधीक्षक) आनन्द शर्मा ने बताया कि ग्रामीण जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) को थाना अमरसर क्षेत्र में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में थाना अमरसर व डीएसटी की संयुक्त टीम गठित कर धानोता गांव से करीब 200-300 मीटर पहले राडावास रोड़ पहुँचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक को रुकवा चालक सचिन यादव को डिटेन कर तलाशी ली गई। तलाशी में 100 रुपये के 390 कुल 39 हजार रुपये व 200 रुपये के 330 कुल 66 हजार रुपये कुल 01 लाख 05 हजार रुपये की भारतीय जाली मुद्रा पायी गई। जिस पर आरोपित सचिन के कब्जे से जाली नोट व जाली नोट सप्लाई करने में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।
मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता
आरोपित सचिन यादव की निशानदेही से उसके घर से कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के 06 डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू व लोहे की स्केल बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर इससे पहले भारतीय जाली मुद्रा किन किन व्यक्तियों को,किन किन स्थानों पर और कितनी मात्रा में सप्लाई की।साथ ही इस गिरोह में अन्य कौन कौन अपराधी शामिल हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।