मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी की फोटो के साथ होली का जुलूस निकाला गया। पोस्टर पर लिखा था होली तो पूरे दिन की होगी। जुलूस के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!
बीते दिनों संभल में अमन कमेटी की बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली वर्ष में एक दिन आती है। रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो घर से ना निकलें। संभल क्षेत्राधिकारी का यह बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना था।
मुरादाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने मचाया उत्पात, युवती के घर पर किया हमला
शुक्रवार को होली (दुल्हेंडी) बिलारी कोतवाली क्षेत्र में परंपरागत जुलूस मनमोहक झांकियां के साथ निकाला। जुलूस में डांस कर रहे कुछ युवाओं के हाथों में संभल क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी का एक पोस्टर था। जिस पर लिखा था होली की शुभकामनाएं, होली तो पूरे दिन की होगी। पोस्टर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी फोटो प्रिंट थी।
मुज़फ्फरनगर: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, कार में लगी आग से झुलसे
बता दें कि 15 साल पूर्व वर्ष 2011 में बिलारी क्षेत्र में होली के जुलूस के दौरान विवाद हो गया था जिसमें पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी थी जब से अब तक प्रत्येक वर्ष होली पर निकलने वाले जुलूस के दौरान काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहता है।