Saturday, April 19, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे से टकराया माइक, बोले ‘ये ख़ुद बड़ी स्टोरी बन गईं हैं’

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि एक अनोखी घटना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

दरअसल, जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक महिला रिपोर्टर का माइक गलती से ट्रंप के चेहरे से टकरा गया। माइक का आकार काफी बड़ा था, और वह सीधे उनके होंठ पर लगा। हालांकि ट्रंप ने इस घटना को हंसी में टालने की कोशिश की, लेकिन उनके चेहरे पर हल्की नाराजगी साफ देखी जा सकती थी।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

यह वाकया उस समय हुआ, जब एक रिपोर्टर उनसे गाजा पट्टी को लेकर सवाल पूछ रही थी। माइक के टकराते ही ट्रंप ने हल्का मुस्कुराते हुए कहा, “उसने आज एक बड़ी खबर बना ली है। यह आज रात की सबसे बड़ी खबर बन गई है, है न?” इसके बाद उन्होंने अपने एक सहयोगी से मजाकिया लहजे में पूछा, “क्या तुमने देखा?”

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

ट्रंप की प्रतिक्रिया के बावजूद, सोशल मीडिया पर यह घटना बड़ी तेजी से फैल गई। ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इस पर मजेदार मीम्स बनाए, तो कुछ लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए।

यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश को कमजोर करने वाली शक्तियों को कर रही हैं संरक्षित : विजय सिन्हा

एक यूजर ने लिखा,अगर कोई माइक इतनी आसानी से राष्ट्रपति से टकरा सकता है, तो सुरक्षा एजेंसियों को इस पर गौर करना चाहिए।” वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने ट्रंप की हंसी उड़ाते हुए कहा कि उनके चेहरे पर आई हल्की नाराजगी सब कुछ बयां कर रही थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय