Sunday, March 16, 2025

शामली में संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये।

सनातन धर्म को बदनाम करने वालों का जवाब है ‘होली’: योगी

आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 20 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 2 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

इसके अलावा तहसील कैराना में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम के समक्ष 12 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम के समक्ष 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 2 शिकायत का निस्तारण किया गया। ओर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय