गाजियाबाद। शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तीनों तहसीलों में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तीनों तहसीलों में 85 शिकायतें सुनीं गईं। जिनमें से मौके पर मात्र आठ शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
सदर तहसील में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 18 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अरूण दीक्षित, पुलिस विभाग से एसीपी, तहसीलदार रवि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
मोदीनगर तहसील में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह व एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मौके पर तीन शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार रजत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी रहे।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
लोनी तहसील में एसडीएम लोनी राजेन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। इस दौरान 18 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर मात्र एक शिकायत का निस्तारण किया गया। इस दौरान ईओ लोनी, पुलिस अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित रहे।
इस प्रकार तीनों तहसीलों जिनमें सदर में 18, मोदीनगर में 49 व लोनी में 18 शिकायतें आईं। शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।