नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी अपनी यादों और सीख को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे संघ के आदर्शों ने उनके व्यक्तित्व को गढ़ने में अहम भूमिका निभाई।
संघ से मिली अनुशासन और सेवा की भावना:
पीएम मोदी ने कहा कि RSS में उन्होंने अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना को गहराई से समझा। वहां उन्होंने सीखा कि समाज और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम करना ही सच्ची सेवा है।