Tuesday, March 18, 2025

‘अखिलेश यादव जी तनाव में है’ केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज!

 

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा का पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

परंतु याद रखें, आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी। पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंक्चर कर सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देंगे !केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सच्चाई यह है कि आपको (अखिलेश) कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता। अगर आप वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते तो औरंगज़ेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आज़मी अब तक सपा से बाहर होता !

 

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग से फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। कांग्रेस, सपा, राजद, तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों तक को फर्जी मतदाता बनवाने का पाप किया। इस वजह से देश के हर विधानसभा क्षेत्र में हज़ारों फर्जी नाम जोड़े गए हैं, जिन्हें जांचकर हटाना बेहद ज़रूरी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय