Wednesday, March 19, 2025

ग्रेटर नोएडा में शराब का सेवन कर युवक पहुंचा घर, पिता की फटकार से नाराज होकर की आत्महत्या

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शराब का सेवन कर एक युवक अपने घर चला गया। शराब पीने की जानकारी मिलते ही युवक के पिता ने उसे जमकर फटकार लगा दी। उसके बाद युवक ने पिता के डांट के से नाराज होकर अपने आप को एक कमरे में बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला थाना दादरी क्षेत्र का है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई अधिकारियों की नई तैनाती

 

 

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार नामक एक व्यक्ति एनटीपीसी गेट के सामने स्थित कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है। वह कैब चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि 20 साल का उनका बड़ा बेटा ध्रुव शराब पीने का आदि था। रोजाना शराब पीकर घर आने से परिजन परेशान थे, घर आते ही वह परिजनों से लड़ाई-झगड़ा करने लगता था।

 

योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत

 

बताया जा रहा है कि रात को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा तो पिता ने जमकर फटकार लगा दी। इससे वह नाराज होकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान चादर से उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे की खिड़कियों से झांककर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जो अब मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय