मुजफ्फरनगर। होली पर्व के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के 6 दिन बीत जाने के बावजूद, किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर की बात पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश तक नही दी। पुलिस की कार्रवाई ना होने से आक्रोशित परिजनों ने सेकड़ो महिला पुरुष ग्रामीणों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शाहपुर थाने में धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।
क्षेत्र के गांव कमालपुर में 13 मार्च को होली के दिन सारिका पत्नी मोनू सैनी संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली थी। मृतका के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए दहेज की मांग पूरी ना करने पर सारिका की हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतका सारिका के भाई बुढाना थाना क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी अंकित कुमार ने मृतका के पति मोनू, जेठ सोनू, ससुर मुकेश सैनी व जेठानी मोनिका के विरुद्ध दहेज की मांग पूरी न होने के चलते अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सारिका की मौत के बाद दर्ज हुए मुकदमे के 6 दिन बीत जाने के बाद किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नही होने के कारण मंगलवार को मृतक सारिका के मायके बुढाना थाना क्षेत्र के गांव लुहसाना से सेकड़ो महिला, पुरुषों ने शाहपुर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा किया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना प्रांगण में धरना देकर बैठ गये। ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध घंटो तक नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नही होंते तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। लगभग तीन घंटे से अधिक चले धरने प्रदर्शन व हंगामे को थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने ग्रामीणों को समझाते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दो दिन का समय मांगा। आपसी विचार विमर्श के बाद गांव लुहसाना से आये ग्रामीणों ने शाहपुर पुलिस को दो दिन का समय देते हुए धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर लुहसाना के पूर्व प्रधान जोगेन्द्र सैनी, गोपाल सैनी, दयाचंद सैनी,अंकुर सैनी, नर सिंह सैनी, ब्रजेश, पूनम, बेबी, सुनीता, सरिता आदि सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।