Wednesday, March 19, 2025

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया मुजफ्फरनगर का निरीक्षण, दिए विकास कार्यों के निर्देश

 

 

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे नगर के सौंदर्यकरण व प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिले के बड़े अधिकारियों के साथ नगर का भ्रमण किया।

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल अधिकारियों के अमले के साथ सबसे पहले खालापार के शहीद चौक पर पहुंचे जहां पर सड़क पर रख विद्युत ट्रांसफार्मर को वहां से शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद रामलीला टिल्ला पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों ने कूड़े की समस्या से निजात और रामलीला ग्राउंड के सौंदर्य करण की मांग की, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण और नगर पालिका से ग्राउंड को विकसित करने और सौंदर्यकरण करने के लिए निर्देशित किया। शहर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ अधिकारियों के काफिले को देखकर क्षेत्रवासी चौंक गए।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

रामलीला टिल्ले वाले रोड पर हनुमान पुरी की महिलाओं ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का घेराव करते हुए। बताया कि बारिश होते ही घरों के बाहर गन्दगी जमा हो जाती है। महिलाओं ने मांग की नाले में सीवर पाइप डालें जाए। जिससे हमें गन्दगी से निजात मिल सके। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महिलाओं को आश्वास्त किया की नाला निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। जल्द ही नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल का काफिला अहिल्याबाई चौक से घास मंडी,अंसारी रोड,भोपा रोड़ से विश्वकर्मा, मंडी समिति रोड से होते हुए महावीर चौक पहुंचा इसके बाद झांसी की रानी चौक पहुंचा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर के सभी प्रमुख चौराहों के सौंदर्य करण करने के निर्देश दिए। नगर भ्रमण के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ विकास और सौंदर्य करण करने को लेकर चर्चा करते हुए कार्य योजना बनाकर काम करने के लिए निर्देश दिए।

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

 

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगरपालिका का विस्तार होने के बाद नगर में अनेक प्रकार की समस्याएं रहती है। जिसमें विशेष रूप से ड्रेनेज इसमें कई बार सफाई की व्यवस्था भी रहती है। नालिया टूटी है नाले टूटे हैं। कहीं-कहीं नाले बनने हैं। ड्रेनेज ठीक होगा उसी प्रकार से सड़कों का रखरखाव ठीक प्रकार से हो सकेगा। उसी को लेकर आज नगर में भ्रमण किया गया है जानसठ रोड,भोपा रोड कचौड़ीकरण और शहर के चौराहा का सौंदर्यकरण हो इसीलिए। आज इन सभी कामों की एक विस्तार योजना बनाकर के विकास कार्य हो सके इसी के लिए आज भ्रमण किया है।

 

 

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ शहर के सभी अधिकारियों को लेकर नगर का दौरा किया है। जिससे कि हम शहर का सौंदर्यकरण करा सके। उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण नगर पालिका सहित विभिन्न विभाग मिलकर नगर का विकास कराएंगे। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस बार की बोर्ड बैठक में हमने नगर के सभी नालों को बनवाने और रिपेयर करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। पहले नालिया और नाले बन जाएंगी तो सड़के खुद ठीक हो जाएंगे।

नगर भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष कविता मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित शहर में जितनी भी निर्माण एजेंसियां है। उन सभी को लेकर के शहर का भ्रमण किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय