सहारनपुर। ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेपर मिल रोड के किनारे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक क्षेत्र में ही पेपर मिल रोड पर रहता था। जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय सुधीर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
इसी दौरान ट्रेन आ गई और उसे ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ। जिससे सुधीर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।