इंदौर। रंगपंचमी से पहले इंदौर में पारंपरिक बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अनोखे अंदाज में शिरकत की। इस बार वे श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के रूप में नजर आए।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
सम्मेलन में विशेष रथ पर भव्य फाग यात्रा निकाली गई, जिसमें विजयवर्गीय ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इंदौर त्योहारों का शहर है और यहां की रंगपंचमी बेहद खास होती है। विजयवर्गीय ने सनातन धर्म और परंपराओं पर गर्व जताते हुए कहा कि बजरबट्टू सम्मेलन हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
उन्होंने यह भी कहा कि रंगपंचमी के इस मौके पर वे कार्यकर्ताओं की सुनते हैं और उनके साथ खुशियां साझा करते हैं। पूरे कार्यक्रम में रंगों की बौछार और पारंपरिक गीत-संगीत के बीच लोगों ने जमकर उत्सव मनाया।