Wednesday, March 19, 2025

औरैया में SDM की गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों को धमकाने का वीडियो वायरल

औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया-दिबियापुर रोड पर मंगलवार की शाम तहसीलदार की गाड़ी ने सड़क पार कर रहे 12 वर्षीय बालक को कुचल दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

गांव हरी का पुर्वा, मौजा ककोर बुजुर्ग निवासी रंजीत कुमार दोहरे ने दिबियापुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सनी, दस वर्षीय बेटी भूमिका और पत्नी रुबी देवी के साथ राशन लेकर कोटा डीलर गोविंद प्रसाद के यहां से लौट रहा था। रोड पार करते समय दिबियापुर की ओर से आ रही बिधूना तहसीलदार की गाड़ी ने सनी को टक्कर मार दी, जिससे वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा।

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

आनन-फानन में सनी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के पास जाम लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पांच थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि गाड़ी बिधूना तहसीलदार की थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है, वहीं परिजन मुआवजे की मांग और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय