गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र के राज कंपाउंड लालकुआं निवासी महिला अनुपम ने सिपाही पति जयपाल शर्मा पर दो बेटियों के बाद बेटा न होने पर पिटाई करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। सिपाही जनपद बिजनौर में तैनात है। पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
अनुपम ने बताया कि वह दो बेटियों के साथ राज कंपाउंड में रहती हैं। बताया कि बेटा नहीं होने के कारण उनके सिपाही पति उनसे और दोनों बेटियों से नफरत करते हैं। आरोप है कि 11 मार्च को सुबह वह बिजनौर से घर पहुंचे और तीनों की पिटाई की। पिटाई के दौरान बेटे को जन्म न देने के ताने मारे और बेटियों के पालन पोषण से इनकार कर दिया। बड़ी बेटी उन्हें बचाने पहुंची तो उसकी भी पिटाई कर दी।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
आरोप है कि लाइसेंसी पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। अनुपम ने अपनी और दोनों बेटियों को जान का खतरा बताया है। तहरीर पर वेव सिटी पुलिस ने बीएनएस के तहत महिला से क्रूरता की धारा 85, चोट पहुंचाने की धारा 115(2), अपमान करने की धारा 352 और आपराधिक धमकी देने की धारा 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।