सुल्तानपुर। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने एक जनसभा में चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वा कर उन्हें गड्ढे में फिंकवाया था।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
संजय निषाद अपने तेज़तर्रार और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने जैसी बात कह दी। बयान के बाद पुलिस प्रशासन में भी हलचल बढ़ गई है, और मामले की जांच की मांग उठने लगी है।