मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर में स्थित विद्यालय एमडीएस विद्या मन्दिर इन्टर कॉलिज में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रबन्धक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं संचालक अनिल शास्त्री ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा चार से कक्षा नौ तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। निर्णायक मण्डल में विक्रान्त कुमार, मनोज कुमार, रेनू चौधरी, प्रीति सैनी रहे। बच्चों के मॉडल ने वहाँ मौजूद निर्णायक मण्डल को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर सुनीता विलियम्स में अंतरिक्ष से सकुशल लौटने पर भी सभी ने एक दूसरे का बधाई दी एवं ईश्वर का धन्यवाद दिया।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया
विद्यालय के प्रबन्धक संदीप कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान की दुनिया से अवगत कराना और उनके अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह विद्यार्थियों को नए विचारों और खोजों के प्रति उत्साहित करेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
विद्यालय के संचालक अनिल शास्त्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें विज्ञान के प्रति और अधिक उत्साहित करेगी। आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान के क्षेत्र में हमने काफी तरक्की कर ली है। उन्होने कहा कि बच्चों की लगाई यह विज्ञान प्रदर्शनी देश के उज्जवल भविष्य का संकेत है। ऐसे में बच्चों को विज्ञान की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। प्रदर्शनी के दौरान विज्ञान के शिक्षकों ने छात्र-छात्राआंे के सवालों के उत्तर दिये।
कक्षा आठ के छात्र/छात्राओं ने रोबोट, जेसीबी मॉडल, मल्टीपल एग्रीकल्चर मॉडल, चार्जेबल इलेक्ट्रिक बेल, ट्रैक्टर, वॉटर ओवरफ्लो अलार्म, वाटर प्यूरीफाइंग पर आधारित मॉडल बनाये। कक्षा सात के छात्र/छात्राओं ने डे एण्ड नाइट रोटेशन ऑफ अर्थ, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विंडमिल, होलोग्राम, इलेक्ट्रिक लिफ्ट, अर्थक्वेक अलार्म, फायर अलार्म, वाटर अलार्म पर आधारित मॉडल बनाये। कक्षा छः के छात्र/छात्राओं ने सोलर एनर्जी एंड पॉल्यूशन, विंड एण्ड सोलर मिल, वोल्केनो, सोलर सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्ट्स ऑफ प्लांट, कूलर, किंडर वोल्केनो, रेन डिटेकटर, हार्ट मॉडल, ह्नयूमन हार्ट (वर्किंग मॉडल),फैन, वाटर प्यूरीफाइंग पर आधारित मॉडल बनाये। कक्षा पॉच के छात्र/छात्राओं ने 3डी सोलर सिस्टम पर आधारित मॉडल बनाये। निरीक्षण करते हुए सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार व सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदर्शनी का आयोजन चपराना, वैशाली राठी, हिमांशी राठी एवं श्रद्धा धीमान के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता बत्रा एवं वंशिका चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा।