गाजियाबाद। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग ने अब 10 से 25 हजार रुपये तक की कीमत के भौतिक स्टांप को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। जिला निबंधन विभाग ने अपील की है कि जिनके पास इस मूल्य के भौतिक स्टांप हैं और वह इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले कर लें।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया
एआइजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा जिले में सभी अधिकृत स्टांप वेंडर को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह 31 मार्च तक 10 से 25 हजार रुपये की कीमत वाले भौतिक स्टांप वापस करके रिफंड ले सकते हैं।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
अन्य किसी व्यक्ति के पास भी अगर भौतिक स्टांप है तो वह भी इसको जमा कराकर अपनी राशि वापस ले सकता है।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से सिर्फ ई-स्टांप ही मान्य होंगे। हालांकि 10 हजार से कम कीमत वाले भौतिक स्टांप के विषय में अभी कोई आदेश नहीं आया है।