शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय, विधानसभा क्षेत्र, विकासखंड एवं स्थानीय निकाय स्तर पर भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को सिटी ग्रीन्स, दिल्ली रोड, शामली में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासनादेश के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पहले दिन प्रदेश के माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद पत्रकार वार्ता होगी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों पर केंद्रित लघु फिल्म के प्रदर्शन के साथ-साथ महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्षों के दौरान जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में परियोजनाओं के शिलापट्ट और उनकी प्रगति को दर्शाती तस्वीरें भी शामिल होंगी।
समारोह के दौरान ऋण मेला, रोजगार मेला, आरोग्य प्रदर्शनी और फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे। प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जनपद में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। विधानसभा स्तर पर संबंधित एसडीएम, विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी और नगरीय निकाय स्तर पर अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
कार्यक्रम को “यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन” थीम के तहत भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासनादेश में निहित निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें और रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र सहित सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।