चरथावल। जनपद में 24 घंटे के अंदर दूसरा बडा हादसा हुआ है। एक बार फिर से अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए बस को कब्जे में लेकर बस के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में धुत थे, जिसके चलते यह घटना घटी है। कस्बा चरथावल में मुजफ्फरनगर डिपो की एक रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से चरथावल की ओर आ रही थी, अचानक अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें साकिब, जावेद, नौशाद, सद्दाम और याकूब गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से बस को कब्जे में लेते हुए बस के चालक प्रवेश और परिचालक सोनीराम को भी हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम भी शहर में एक रोडवेज बस ने ब्रेक फेल होने के चलते कई वाहनों में टक्कर मार दी थी, जिसमें दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे, कि यह दूसरी घटना घट गई। इस घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर आधा दर्जन लोग खड़े थे, तभी एकदम बहुत तेजी से एक रोडवेज बस आई और बस उन्हें टक्कर मारते हुए चली गई।
चरथावल सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सतेंद्र कुमार ने बताया कि पांच लोग बाहर जेसीबी से काम कर रहे थे, इसी दौरान एक रोडवेज बस इन्हें घायल कर चली गई, इनमें चार लोगों को सिर में चोट है और एक को पैर में फ्रैक्चर है, जिनका इलाज जारी है।