Wednesday, April 30, 2025

सिरसा: पुलिस ने पकड़ी करीब 25 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर भी काबू

सिरसा। स्थानीय पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी सिरसा क्षेत्र से कार सवार दो तस्करों को करीब 25 करोड़ रुपये की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। शुक्रवार काे तलाशी के दौरान पाकिस्तान करंसी का नोट भी मिला है। संभावना जताई जा रही है कि हेरोइन तस्करी के तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अभिषेक पुत्र जय सिंह निवासी नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी सिरसा व प्रदीप पुत्र गुरचंद निवासी नरुआना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई हैं। एसपी ने बताया कि करीब 25 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामदगी मामले में सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी जगदीश चंद्र पर आधारित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला बनने के बाद करीब 50 वर्षों के बाद पहली बार सिरसा पुलिस की ओर से इतनी भारी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी की गई है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे तथा इसे सिरसा व इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। जांच के दौरान हेरोइन बरामदगी में पाकिस्तान करंसी का नोट भी मिला है, इसलिए पाकिस्तान से तार जुड़े होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएग। एसपी ने ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी जगदीश चंद्र सहित समूची पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय