मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी द्वारा जिले में बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी देहात व सीओ सदर देहात के निर्देशन में थाना गंगानगर पुलिस ने गैगस्टर एक्ट में फरार अभियुक्त अजीम उर्फ अज्जु पुत्र हुसैन अहमद निवासी मौहल्ला कसेरु बक्सर थाना गंगानगर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर उसके मकान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको जिला कारागार भेज दिया गया है।