शामली। शहर के प्राथमिक विद्यालय नंबर-15 गुलशननगर में शुक्रवार को अवकाश के दिन स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन मेले एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मौहल्ले के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराया।
एक अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हो चुका है। इसी उपलक्ष्य में प्रधानाध्यापक नीरज गोयल द्वारा नामांकन बढ़ाने के प्रयास के लिए शुक्रवार को अवकाश के दिन अपने प्राथमिक विद्यालय नं-15 गुलशननगर में नामांकन मेले एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक नीरज गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने नामांकन मेले में उपस्थित अभिभावकों को बताया कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है। शिक्षा प्राप्त करके बच्चे आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने और उन्हें लगातार विद्यालय भेजने हेतु अपील की।
नीरज गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा सभी नामांकित बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, कॉपी-पेंसिल इत्यादि के लिए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए भेजे जाएंगे। इसलिए सभी अभिभावक अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं।