लखनऊ। भटगांव में हुए जमीन अधिग्रहण घोटाले में बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। इस मामले में निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत 16 अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी है। राजस्व परिषद की जांच में सभी अफसर दोषी पाए गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है।
भटगांव में जमीन अधिग्रहण के दौरान फर्जी पट्टे जारी कर करोड़ों रुपये का मुआवजा हड़पने का मामला सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन के अधिग्रहण के नाम पर मुआवजा बांटा गया था। इसमें अफसरों की मिलीभगत पाई गई।
जांच रिपोर्ट में तत्कालीन SDM, तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगो को भी दोषी पाया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश का है, जिन पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
घोटाले की परतें तब खुलीं जब अधिग्रहित जमीनों के रिकॉर्ड की जांच की गई। पता चला कि फर्जी पट्टे तैयार कर भूमिहीनों के नाम पर करोड़ों रुपये का मुआवजा बांट दिया गया था। दस्तावेजों में हेराफेरी कर कई फर्जी लाभार्थी तैयार किए गए, जिन्हें भारी-भरकम रकम जारी कर दी गई।
राजस्व परिषद की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की मंजूरी दे दी है। जल्द ही सभी 16 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
अब इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।