मुजफ्फरनगर/शामली। जनपद शामली के जनपद न्यायाधीश विकास कुमार-1 तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने वरिष्ठ जेलर को सभी नियमों, विनियमों और निर्देशों के पालन हेतु आवश्यक आदेश दिए। उन्होंने जेल में स्वच्छता, पानी की टंकियों की उचित स्थिति, शौचालयों की व्यवस्था और उच्च सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए।
जनपद न्यायाधीश ने जेल में स्थित बैरकों का निरीक्षण किया और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बंदियों ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही, बैरकों में निरुद्ध बंदियों को जेल मैनुअल, कारागार में स्थापित लीगल एड क्लिनिक और उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। महिला बंदियों ने भी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई।
जनपद न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को शासन की मंशा के अनुरूप बंदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखने और जेल परिसर में किसी भी प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।