गाजियाबाद। विजयनगर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई ठगी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नकली सोना बेचकर असली सोने-चांदी के आभूषण और नकद धनराशि हड़पते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹6 लाख नकद और सोने-चांदी के विभिन्न आभूषण बरामद किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
ठगी का मामला और पुलिस की कार्रवाई
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ठगी का शिकार हुए सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा ने 22 मार्च को विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उन्हें 450 ग्राम नकली सोना देकर 10 ग्राम असली सोना, 939 ग्राम चांदी के आभूषण और ₹20 लाख नकद ठग लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठगों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों — लड्डू निवासी दौसा, राजस्थान और गंगा सिंह निवासी अलवर, राजस्थान — को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹6 लाख नकद और लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि “गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ₹6 लाख नकद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी सुरेश की तलाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”