Tuesday, April 1, 2025

ट्रंप के कार टैरिफ से ‘टेंशन’ : ईयू चीफ ने कहा – व्यापार और उपभोक्ता दोनों के लिए बुरा

ब्रुसेल्स। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आयातित यूरोपीय कारों पर टैरिफ लगाने के संयुक्त राज्य अमेरिका के फैसले पर गहरा खेद व्यक्त किया।

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत 2 अप्रैल से कार आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। वॉन डेर लेयेन ने एक बयान में कहा, “ऑटोमोटिव उद्योग नवाचार, प्रतिस्पर्धा और उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों का वाहक है।” उनके मुताबिक टैरिफ अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) दोनों में ‘व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए बुरे हैं।”

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा, “अब हम इस घोषणा का और आगामी अमेरिकी कदमों का मूल्यांकन करेंगे।” वॉन डेर लेयेन कहा कि ब्लॉक अपने आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशना जारी रखेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने आयातित ऑटोमोबाइल और उसके पुर्जों पर टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि 2 अप्रैल से लागू होने वाली पारस्परिक टैरिफ प्रणाली ‘नरम’ होगी। नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा, ट्रंप उस तारीख को ‘मुक्ति दिवस’ ​​कह रहे हैं, जब पारस्परिक टैरिफ प्रणाली लागू होगी।

 

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में टिप्पणी करते हुए कहा, “हम अपने देश में व्यापार करने वाले, हमारी नौकरियां, हमारी संपत्ति, बहुत सी चीजें लेने वालों देशों से टैरिफ लेंगे।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं बनी हैं। अगर वे संयुक्त राज्य अमेरिका में बनी हैं, तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।” नया टैरिफ उन सभी कारों और ट्रकों पर लागू होगा जो अमेरिका के बाहर असेंबल होकर अमेरिका भेजे जाते हैं। ऐसे वाहन अमेरिका में बिकने वाले सभी ऑटोमोबाइल का आधा हिस्सा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय