मेरठ। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आज प्रदर्शनी का तीसरा दिन है।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में केन्द्र सरकार के दस वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। त्रिदिवसीय मेले के प्रथम दिन प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की गई।
त्रिदिवसीय मेले के तीसरे दिन बड़ी संख्या में आमजन द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। त्रिदिवसीय मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई जहां बडी संख्या में आमजन पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में दिनांक 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाये।