मेरठ। 2019 में पुलिस कस्टडी से फरार पांच लाख रुपये का ईनामी बदन सिंह बद्दो का साथी हिस्ट्रीशीटर पपीत बढ़ला के चाचा मुकेश उर्फ बच्चू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के व्यक्ति ने जमीन पर अवैध कब्जा करने व लाइसेंसी बंदूक से फायर करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकेश और पपीत बढ़ला से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद पपीत को छोड़ दिया है।
ग्राम आलमगिरपुर बढ़ला निवासी रविंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया, 28 जनवरी को वह अपने खेत पर जुताई कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी पपीत चौधरी उर्फ पपीत बढ़ला के चाचा मुकेश पाल उर्फ बच्चू व एक अज्ञात मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर मुकेश पाल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की। गोली एक पेड़ में जा लगी।
ईख के खेतों में घुसकर अपनी जान बचाई। हमलवार जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकेशपाल उर्फ बच्चू व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पपीत चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
बाकी आरोपियों की तलाशी में पुलिस दबिश दे रही है। एसपी देहात डाॅ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ा गया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
28 मार्च 2019 को कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से मुकुट महल से भाग गया था। उसकी फरारी में पपीत बढ़ला की अहम भूमिका थी। फरारी के बाद ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस ने पपीत को जेल भेजा था। अब परीक्षितगढ़ पुलिस जमीन पर कब्जा करने के मामले में पपीत पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।