मजफ्फरनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतीश मलिक के होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने यूपी पुलिस के सिपाही समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने शराब के नशे में गोलियां बरसाई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो तमंचे, एक स्कार्पियो कार बरामद की है। सिपाही लखनऊ में तैनात है।
राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार रात हाइवे पर स्थित भाजपा नेता नीतीश मलिक के होटल पर स्कार्पियों कार सवार युवक खाना खाने के लिए आए थे। विवाद होने पर कार सवार हमलावरों ने होटल कर्मचारियों से गाली गलौज कर अंधाधुंध हवाई
फायरिंग की। आरोप था कि हमलावरों ने होटल मालिक को माथे में गोली मारने की धमकी देते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने यूपी पुलिस के सिपाही निशांत बालियान व शिवम बालियान व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ मंडी रुपाली राय ने बताया कि पुलिस ने कूकडी रोड पर यूपी पुलिस के सिपाही निशांत बालियान निवासी गांधी कॉलोनी, शिवम बालियान निवासी अंकित विहार, विक्रांत बालियान निवासी गांधी कॉलोनी व अश्वनी निवासी नॉर्थ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सिपाही निशांत बालियान वर्तमान में लखनऊ में तैनात है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी शुरू कर दी।