मेरठ। आज आयुक्त कार्यालय सभागार में आयुक्त मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने मंगतपुरम एवं लोहिया नगर में लीगेसी वेस्ट के वैज्ञानिक रूप से निस्तारण कराए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए अनुबंधित कंपनी के अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने कूड़े के निस्तारण के संबंध में आगे की कार्यवाही के बारे में बताया। मंडल आयुक्त महोदय ने प्लांट को चालू करने के लिए सभी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
उन्होंने कहा कि लीगेसी वेस्ट यानी पुराना कूड़ा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होता है। लीगेसी वेस्ट प्लांट पुराने कूड़े से कंक्रीट, पालीथिन एवं मिट्टी को अलग करेगा। साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने वाला कूड़ा ईंधन) फैक्ट्रियों को बेचा जा सकेगा। इसके अलावा कूड़े का निस्तारण हो जाने से कूड़े की वजह से बेकार पड़ी भूमि इस्तेमाल योग्य हो सकेगी। वहीं अन्य स्थान जहां पर पुराने कूड़े के ढेर हैं, उस कूड़े का भी निस्तारण हो जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह,उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पांडेय,नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।