मुजफ्फरनगर। लंबे समय से चर्चाओं में रहे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुजफ्फरनगर में भी प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और जिले में अलर्ट जारी कर दिया।
मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद आज जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये जनपद का पूरा पुलिस एवं प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क नजर आया। प्रशासन का लक्ष्य था, कि किसी भी तरह की अशांति को तुरंत रोका जाये और कानून व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू रखा जाये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह आज प्रात के समय से ही भारी पुलिस बल के साथ सतर्क नजर आये और उन्होंने शहर की सडकों पर पैदल घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि
से शहर को विभिन्न हिस्सों में बांटा गया था तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की साइबर टीम सक्रिय रही, जो अफवाहों और भडकाऊ सामग्री पर नजर रख रही थी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।
जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह ने मांगी माफी, वैश्य समाज हुआ संतुष्ट, मामले का हुआ पटाक्षेप
दोपहर के समय सहारनपुर के कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अजय साहनी भी शहर में पहुंचे और उन्होंने भी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ मिलकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये। मंडलायुक्त और डीआईजी ने खालापार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान स्थानीय लोगों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है। अत: सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस, प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने तथा जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
इसके अलावा वक्फ बोर्ड के फैसले के बाद आज जुम्मे की नमाज को लेकर उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा थाना अध्यक्ष खतौली व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सर्व समाज से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की भ्रामकता फैलाने वालो को सख्त चेतावनी दी। इसीक्रम में उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने हेतु ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
कमिश्नर अटल कुमार राय ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “शांति और सौहार्द सबसे बड़ी चीज है। हर किसी को अपने-अपने धर्म के अनुसार उपासना करने का अधिकार है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।”
नोएडा में दिन-दहाड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की सिर पर हथौड़े से वार कर शख्स ने की हत्या
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल के बाद यह पहला शुक्रवार था, जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। “हम देवबंद से होते हुए मुज़फ्फरनगर पहुंचे हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। धर्मगुरुओं से लगातार संवाद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधिकांश मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है।