Tuesday, November 5, 2024

बालाजी जन्मोत्सव के जागरण में पूरी रात हुआ बाबा का गुणगान, जन्मोत्सव का विशाल भंडारे के साथ समापन

मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत के सबसे बडे व भव्य आयोजन में शामिल श्रीबालाजी धाम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पश्चात बीती रात बालाजी धाम मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन कर बाबा का गुणगान किया गया और आज भंडारा हुआ, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

नई मंडी के भरतिया कालोनी स्थित श्रीबालाजी धाम मंदिर में चल रहे बालाजी जन्मोत्सव समारोह में शोभायात्रा के पश्चात बीती रात विशाल जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा का विशाल दरबार सजाया गया। जागरण का शुभारम्भ पूजा-अर्चना व दीप प्रज्जवलन से हुआ। दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक व मीडिया सैंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उद्यमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता कुशपुरी व उद्यमी अमित गर्ग ने बाबा का पूजन किया और दीप प्रज्जवलन कर जागरण का शुभारम्भ कराया।

इस अवसर पर बालाजी धाम मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रकिरण गुरूजी, सुरेश बंसल, समाजसेवी भीमसेन कंसल, अशोक शर्मा, शंकर तायल ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद बालाजी महाराज का जागरण शुरू हुआ। मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी बाबा के जागरण में पहुंचे।

बालाजी का गुणगान करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भजन गायकों ने अपनी आवाज के जादू से बाबा के एक से बढ़कर एक भजन सुनाये। भजनों पर महिलाओं, बच्चों एवं युवतियों सहित भक्तों ने जमकर नृत्य किया। विशाल दरबार में

श्रीबालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, समाधि वाले बाबा सहित श्रीराधा-कृष्ण एवं खाटू श्याम बाबा विराजमान रहे। जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ के बीच उत्साहित प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी आवाज के जादू से बाबा के एक से बढ़कर एक भजन सुनाये।

भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य करते हुए बाबा को रिझाया। जागरण में बाबा के जयकारों की गूंज से पंडाल गूंजायमान रहा। विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक रामअवतार शर्मा गाजियाबाद, संजय गुलाटी दिल्ली, अवधेश

सावन फतेहाबाद एवं मयंक धीमान ने बाबा का गुणगान किया। शनिवार को मंदिर में सैंकड़ों कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग लगाया गया। पूरे दिन चले विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

संस्थापक गुरूजी चन्द्रकिरण गर्ग, संरक्षक गुरूजी सुरेश चंद बंसल, प्रमुख समाजसेवी भीमसेन कंसल, अध्यक्ष हरिशंकर तायल व एडवोकेट अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा, मंत्री विजय बंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, श्याम गोयल, मनोज खंडेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, नितिन गोयल, जेपी, लोकेश लक्की, नवीन बिंदल, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा का सहयोग रहा। शनिवार को विशाल भंडारे के साथ तीन दिवसीय श्रीबालाजी जन्मोत्सव समारोह का समापन किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय