Sunday, April 13, 2025

शामली: “स्पोर्ट्स कॉलेजों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश शुरू, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल”

शामली। उपक्रीड़ा अधिकारी, शामली अश्वनी कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, लखनऊ/वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई स्पोर्ट्स कॉलेजों में रिक्त कुल 275 सम्भावित सीटों को भरे जाने हेतु सत्र 2025-26 में कक्षा-6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रकिया ऑनलाइन सम्पादित की जायेगी। आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कालेज वेबसाइट SPORTSCOLLEGELKO.IN  पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा वेबसाइट https://khelsathi.in पर  Sports college admission पर Click कर के निर्धारित प्रारूप को भरकर एवं आवेदन शुल्क रुपया-200/- जमा कर आवेदन कर सकते है।

मुज़फ्फरनगर में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने को लेकर किसानों का विरोध जारी, डीसीओ और जीएम को बैठाया धरने पर !

आवेदन फार्म में यूडाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर) अनिवार्य रूप से भरा जायेगा। बिना पेन नम्बर के आवेदन नहीं कर सकता है। अभ्यर्थी की आयु की गणना दिनांक 01.04.2025 को की जायेंगी। अभ्यर्थी के शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यूडाइस प्लस पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा। कक्षावार आवेदन हेतु आयु सीमा का विवरण निम्नवत् है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15-04-2025 है। 1-कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयु 9 से 12 वर्ष अर्थात 01.04.2012 से 31.03.2016 ,2-कक्षा 7 में प्रवेश हेतु आयु 10 से 13 वर्ष अर्थात 01.04.2012 से 31.03.2015 3-कक्षा 8 में प्रवेश हेतु आयु 11 से 14 वर्ष अर्थात 01.04.2011 से 31.03.2014

4-कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आयु 12 से 15 वर्ष अर्थात 01.04.2010 से 31.03.2013, अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस सोडियम सहारनपुर से सम्पर्क करे, स्पोर्ट्स कालेज के चयन/ट्रायल की प्रारम्भिक चयन परीक्षा एवं मुख्य चयन परीक्षा निम्न विवरण के अनुसार है। प्ररम्भिक चयन परीक्षाः-स्थान-डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर, निर्धारित खेल-एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबडडी एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वालीवाल एवं बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग), जूडो (केबल बालिका वर्ग), चयन तिथि-25.04.2025 से 27.04.2025 तक।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में फर्जी एफडी के ज़रिए 3.90 करोड़ की धोखाधड़ी, कई आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !

मुख्य चयन परीक्षा कार्यक्रम दिनांक 05.05.2025 एवं 06.05.2025, निर्धारित खेल-एथलेटिक्स (बालक वर्ग) वालीबाल (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, जिम्नास्टिक (बालक/बालिका वर्ग), स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, तैराकी (केवल बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज सैफई। दिनांक 07.05.2025 एवं 08.05.2025, निर्धारित खेल-हाकी (बालक/बालिका वर्ग) फुटबाल (बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, कबडडी (केवल बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज सैफई। दिनांक 09.05.2025 एवं 10.05.2025, निर्धारित खेल-क्रिकेट (बालक वर्ग), बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, जूडो (केवल बालिका वर्ग) स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर। शैक्षिक सत्र 2025-26 में ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित अहंताएं एवं दिशा-निर्देश।

तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

1-अभ्यर्थी उ0प्र0 का अधिवासी हो। 2-तीनों कालेजों में खेलवार कुल-275 सम्भावित रिक्त सीटों को भरे जाने हेतु इस वर्ष कक्षा-6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश कराया जायेगा। 3-अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा-5,6,7 एवं 8 में अध्ययनरत/उत्तीर्ण हो, अगली कक्षा हेतु आवेदन कर सकता हैं। यदि अभ्यर्थी ने सत्र 2023-24 में कक्षा 5,6,7 एवं 8 उत्तीर्ण किया है तथा 2024-25 में कही शिक्षा ग्रहण नहीं की है तो रू0-10 के शपथ पत्र पर गैप की अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी की शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यूडाइस पल्स पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा।

4-ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने से पूर्व अभ्यर्थी अपनी नवीन फोटो की स्कैन्ड कॉपी, ई-मेल आई0डी, मोबाईल नम्बर अपने आधार स्कूल द्वारा निर्गत अंतिम कक्षा के अंकपत्र की स्कैन्ड कॉपी, अभ्यर्थी व अभिभावक के हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी, यूडाईस द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर, अभ्यर्थी के स्कूल का यूडाईस नम्बर संकलित कर लें। 5-ऑनलाईन आवेदन हेतु सर्वप्रथम अभ्यर्थी कालेज वेबसाइट SPORTSCOLLEGELKO.IN पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा https://khelsathi.in पर sportscollegeadmission पर Click कर पंजीकरण वेबपेज पर जाकर Register Here को Click  करके पंजीकरण करेगा। पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, आधार संख्या UDISE + पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का PEN (Permanent Education Number) एवं अभिभावक का Mobile Number  व इमेल भरना होगा।

यह भी पढ़ें :  वन्यजीव संरक्षण में उत्तर प्रदेश बना अग्रणी, 8 वर्षों में हुआ व्यापक सुधार

उपरोक्त वांछित सूचनाएं भरने के उपरान्त Register पर Click  करने पर अभ्यार्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाईल एवं ई-मेल पर ओ०टी०पी भेजा जायेगा। ओ0टी0पी0 वेलिडेशन (सत्यापन) के उपरान्त अभ्यर्थी के ई-मेल/मोबाईल पर लागिन आई0डी0 एवं पासवर्ड भेजा जायेगा। अभ्यर्थी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड को आपने पास सुरक्षित रखेगा। 6-अभ्यर्थी उक्त आई0डी0 पासवर्ड से लागिन करेगा तथा सर्वप्रथम पासवर्ड परिवर्तन करेगा तद्पश्चात लागिन आई0डी0 एवं परिवर्तित नवीन पासवर्ड से लागिन करके आनलाइन आवेदन फार्म भरेगा। आनलाईन फार्म के फाईनल सबमिशन के उपरान्त आवेदन शुल्क रू0-200/- का भुगतान करना होगा। 7-जांच समिति द्वारा आनलाईन फार्म की जांचोपरान्त फार्म को एक्सेप्ट/रिजेक्ट किया जायेगा। फार्म को ठीक करने का एक अवसर प्रदान किया जायेगा तथा फार्म रिजेक्शन की सूचना पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी को उपलब्ध कराई जायेगी।

एक्सेप्टेड फार्म अभ्यर्थी संलग्नकों सहित प्रिंट करेगा तथा प्रारम्भिक चयन परीक्षा के समय चयन समिति द्वारा केवल एक्सेप्टेड आनलाइन फार्म ही स्वीकार किये जायेंगे। 8-अभ्यर्थी प्रारम्भिक चयन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा स्थल पर सम्बन्धित खेल की प्रारंभिक चयन परीक्षा में प्रतिभाग करेगा। अभ्यर्थी अपने मण्डल (आधार में अंकित पते अनुसार) की प्रारम्भिक परीक्षा तिथि से 48 घण्टे पूर्व तक आवेदन कर सकता है। इसके उपरान्त उस मण्डल पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जायेगी। अभ्यर्थी केवल अपने मण्डल से आवेदन करेगा। आधार पर दिये गये पते से सम्बन्धित मण्डल के अतिरिक्त अन्य मण्डल से किये गये आवेदन को किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा। 9-अभ्यर्थी को चयन परीक्षा में सम्बन्धित खेल की किट में आना अनिवार्य है।

10-अभ्यर्थी को चयन परीक्षा उत्तीर्ण होने हेतु शारीरिक परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक तथा खेल तकनीक में खेल परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 11-खेल एथलेटिक्स में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इनमें से किसी एक स्पर्धा में आवेदन कर सकता है-(1.रनिंग-(100मी०, 200मी०, 400मी०, 600मी०, 1000मी०) 2.जम्पर,  3.थ्रोवर (जैवलिन, शॉटपुट)। 12-खेल वालीबाल में बालक की हाइट 10-12 आयुवर्ग में 160 सेमी तथा 12-15 आयुवर्ग में 170 से0मी0 तथा बालिका की हाइट 10-12 आयुवर्ग में 150 तथा 12-15 आयुवर्ग में 155 सेमी वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। अधिक हाइट के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

यह भी पढ़ें :  डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की छत ढही, 79 की मौत, 155 घायल, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

13-खेल कुश्ती हेतु अभ्यर्थी कुश्ती संघ एवं स्कूल फेडरेशन द्वारा निर्धारित भार श्रेणी बालक वर्ग हेतु 38,41,44,48,52,57,62,68 एवं 75 किलो ग्राम तथा बालिका वर्ग हेतु 33,36,39,42,46,50,54,58 व 62 किलो ग्राम में ही आवेदन कर सकता है। 14-प्रारम्भिक व मुख्य चयन परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि एवं समयानुसार प्रारम्भ की जायेगी। 15-मुख्य चयन परीक्षा की श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभ्यर्थियों की केन्द्रीय व्यवस्था के अन्तर्गत जैविक आयु जांच, अभिभावक से सहमति प्राप्त करके करायी जायेगी। अभिभावक की असहमति की दशा में उन अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। 16-जैविक आयु जांच में उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रिक्त सीटों के सापेक्ष एवं कालेज वरीयता के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। 17- आवेदन हेतु किसी भी सहायता के लिये मो0नं0-9506843789 तथा इमेल-admission.sportscollege@gmail.com

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय