शामली। जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र में मुकदमाती और एमवी एक्ट के अंतर्गत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी 9 अप्रैल को कराई जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी शामली द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जो इस नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से संपन्न कराएगी।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम में उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी थानाभवन, एआरटीओ (परिवहन विभाग) तथा थानाध्यक्ष बाबरी को शामिल किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर को इस टीम का मुख्य सदस्य नियुक्त किया गया है और उनके नेतृत्व में यह नीलामी संपन्न कराई जाएगी।
थाना बाबरी में जमा मुकदमाती माल और जब्त वाहनों की नीलामी की यह प्रक्रिया प्रशासनिक आदेशों के अनुरूप की जाएगी। इच्छुक व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग लें।