Tuesday, April 8, 2025

मुज़फ्फरनगर में ओवरलोड ट्रक का कहर, गन्ने से भरा ट्रक पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल

खतौली। ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर पलटने से दो महिलाओं की मौत होने के अलावा दस लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन लगाकर पिकअप गाड़ी पर पलटे ट्रक को हटवाकर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लगने से पुलिस ने रूट डाइवर्जन करके यातायात सुचारू कराया। बताया गया कि हादसा ट्रक में ओवरलोड गन्ना भरे होने से हुआ है।

मुज़फ्फरनगर में जज के गनर को सिर में लगी थी तीन गोलियां, तीनों हुई आरपार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी चिडिय़ा बाल्मिकी पुत्र कालू अपने चार वर्षीय पोते गोले पुत्र दीपक की छठी मनाने के लिए पिकअप गाड़ी द्वारा परिवार और सगे संबंधियों के साथ अपने मूल निवास रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव कितास अपनी मां श्रीमती मिथलेश के घर जा रहा था। बताया गया कि शाम के समय नवीन सब्जी मंडी स्थल के बाहर रखे खुर्शीद निवासी गांव शेखपुरा के चाय खोखे पर पिकअप चालक राजकुमार ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोक दी। इस दौरान बुढ़ाना क्षेत्र के सैंटर से शुगर मिल जा रहा गन्ने से ओवरलोड भरा ट्रक जीटी रोड़ से सफेदा रोड की ओर मुडऩे के दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप पर पलट गया।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

पिकअप सवार महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने गन्ने के नीचे दबे पिकअप सवार लोगों को बचाने के प्रयास शुरू करके हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने क्रेन से पिकअप पर पलटे ट्रक को हटवाकर घायलों पिकअप चालक राजकुमार पुत्र धर्मेंद्र नोएडा 28 वर्ष, चिडिय़ा पुत्र कालू, दीपक व अजय पुत्र चिडिय़ा, गोलू पुत्र दीपक 4 वर्ष, मोनू पुत्र बीर सिंह 30 वर्ष, लक्की पुत्र मनोज 9 वर्ष, कविता पत्नी दीपक 3० वर्ष, कमला पत्नी समय सिंह 7० वर्ष, दुर्गा 12 वर्ष, सनाया 6 वर्ष, पूजा 14 वर्ष पुत्री दीपक, कृष्णा पुत्र दीपक 3 वर्ष, लक्ष्मी पुत्री बीर सिंह 3०, सुखपाल पत्नी बीर सिंह 7० को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

 

सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों और एक अन्‍य शख्‍स को रिश्वत के आरोप में क‍िया गिरफ्तार, 63.85 लाख रुपये नकद और सोने की छड़ें बरामद

चिकित्सकों ने महिलाओं कविता और कमला को मृत घोषित करके गंभीर घायलों बालक गोलू, मोनू, लक्की, अजय को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। ट्रक  पलटने से खुर्शीद के खोखे के साथ ही यहाँ चाय पीने रुके राजकुमार पुत्र गोन सिंह गांव खेड़ी तगान की बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने बुढ़ाना रोड़ की और रूट डाइवर्जन करके यातायात सुचारू कराया। नायाब तहसीलदार अमित कुमार के अलावा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

नोएडा में धर्म कांटे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर कंस्ट्रक्शन के सामान में घटतौली व बढ़तौली करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

दूसरी और खतौली चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने मिल प्रबंधतंत्र के अलावा आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों पर अंकुश लगाने के साथ ही इनका संचालन कस्बे के अंदर से ना होकर बाहरी रोड से कराए जाने की मांग की थी। जिसकी मिल प्रबंधतंत्र के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा अनदेखी की गई, जिसके परिणाम में सोमवार को ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय