लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में “भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान” की कार्यशाला आयोजित कर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों टीएमसी, कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बांग्लादेश से आए हिंदू दलितों की पीड़ा के लिए सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने आवाज उठाई है। अन्य दलों ने केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए इनकी उपेक्षा की है।”
अभियान के तहत रविवार को प्रदेशभर में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भाजपा की ओर से यह भी बताया गया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती आगामी 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इस विशेष अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियों और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।