Thursday, April 17, 2025

एनटीपीसी की तीन यूनिट अचानक हुई बंद, 630 मेगावाट का घटा उत्पादन

रायबरेली । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तीन यूनिट अचानक तकनीकी खराबी के कारण शनिवार की देर रात में बंद हो गई। जिससे परियोजना का उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर 920 मेगावाट रह गया है। बताया जा रहा है कि तीनों यूनिटें अलग अलग तकनीकी खामी के चलते बंद हुई है।

मुजफ्फरनगर में बैंक में साथ काम करने वाली मुस्लिम युवती व हिन्दू युवक के साथ खालापार में मारपीट, छः गिरफ्तार

परियोजना में पूरी क्षमता के साथ चल रही सभी यूनिट में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे कुछ यूनिट का बंद होना शुरू हुआ। सबसे पहले 210 मेगावाट क्षमता की चार नंबर यूनिट रात डेढ़ बजे बंद हुई। इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव था। जो काफी बढ़ गया था। जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा।

पति ने मांगा पत्नी से खाना, गुस्साई पत्नी ने दे दिया छत से धक्का, हुई मौत, मचा हड़कंप

इस यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारी स्थित को संभाल रहे थे कि रविवार प्रातःकाल करीब साढ़े पांच बजे 210 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता की यूनिट संख्या तीन और यूनिट संख्या पांच ट्रिप कर गई। बताया जाता है कि यह यूनिटें स्वतः बंद हुई है। इन यूनिटों के बंद होने के बाद परियोजना में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे तकनीकी जानकर और अधिकारी खामी का पता लगा रहे हैं।

मायावती ने आकाश आनंद को किया माफ,पार्टी में दी एंट्री, ससुर की गलतियां अक्षम्य, पार्टी में इंट्री नहीं

इस प्रकार से तीन यूनिटों के बंद होने से परियोजना का 630 मेगावाट उत्पादन घट गया है जबकि ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि तीन नंबर और पांच नंबर दो यूनिटें ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग के कारण बंद हुई है। इसे दो तीन घंटे में चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  यूपी में आंधी पानी ने मचायी तबाही, 22 की मौत, फसलों को भी पहुंचा बड़ा नुकसान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय