मेरठ। मेरठ में एक कपड़ा व्यापारी से ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर 8.79 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित कपड़ा व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि उनका कपड़ा का कारोबार है। ऑनलाइन कपड़ा बेचने के लिए उन्होंने इंडिया मार्ट पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है।
इसके माध्यम से अप्रैल 2024 में उनके पास एक अनजान व्यक्ति ने कॉल की और कपड़ा खरीदने के बारे में बातचीत की। 20 अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक करीब दस बार ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 10.48 लाख कीमत का माल खरीदा गया। आरोपी ने अब्दुल हक के नाम से जीएसटी पंजीकरण बताकर फर्जी तरीके से माल बरामद किया। एएच इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी पेमेंट स्लिप बनाकर उनके पास भेजी गई। अन्य खातों से आंशिक भुगतान कर आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया।
आरोपी ने उनके साथ 8.79 लाख रुपये की ठगी कर ली है। बाद में पता चला कि आरोपी ताहिर सैफी का असली नाम आसिफ हुसैन है। वह दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में रहता है। पत्नी के साथ मिलकर वह कई लोगों से ठगी कर चुका है। सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।