Monday, April 28, 2025

डीएम ने बिजली दफ्तर पर मारा छापा, 48 में से 25 कर्मचारी मिले गायब, हुई अत्यंत नाराज, किये नोटिस जारी

अमेठी। जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत ने मंगलवार काे अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित विद्युत विभाग के सभी कार्यालयाें का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सभी कार्यालय में तैनात आधे से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, गाज़ियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर, बुलंदशहर, मथुरा,बागपत,बाराबंकी के एसपी बदले

जिलाधिकारी निशा अनंत मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे सुलतानपुर रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंच गईं। अधिशासी अभियंता अमेठी के कार्यालय में तैनात कुल 9 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी बिना किसी कारण के अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में तैनात कल 17 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

यही नहीं विद्युत सब स्टेशन गौरीगंज के कार्यालय में तैनात 12 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। इस प्रकार सभी कार्यालय में मिलाकर 48 कर्मचारियों में से 25 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित कर्मचारियों की स्थिति को देखकर जिलाधिकारी निशा अनंत अत्यंत नाराज हुईं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी अनुपस्थित

लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी

कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय