मुजफ्फरनगर। भाई बोलबाला है… ‘जाट’ क्या रिलीज़ हुई, मानो पर्दे पर तूफान आ गया हो। दर्शकों का जोश ऐसा कि सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक ‘जाट-जाट’ की गूंज सुनाई दे रही है। कोई इसे ‘गदर’ से ऊपर की फिल्म बता रहा है, तो कोई कह रहा है अब साउथ भी देखेगा सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ का कमाल।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
इसी जोश और जुनून का एक शानदार नज़ारा जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक मोरना के गांव रहमतपुर से देखने को मिला। यहां के ग्राम प्रधानपति चौधरी आलोक कुमार गुरुवार को सभी बिरादरी के सैकड़ों ग्रामीणों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ‘जाट’ मूवी दिखाने के लिए शहर के माया पैलेस सिनेमा हॉल ले गए। आलोक कुमार ने पूरा माया पैलेस हॉल बुक कराया, जहाँ ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फिल्म का आनंद लिया।
फिल्म पर गर्व और समाज की एकता का प्रदर्शन
चौधरी आलोक कुमार ने कहा, “हमारे समाज पर फिल्म बनना गर्व की बात है। यह न केवल जाट समाज की एकता और गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक इतिहास से जुड़ेपन को भी दर्शाता है। सनी देओल का ढाई किलो का हाथ पहले भी देखा है, आज फिर देखने आए हैं और जलवा आज भी बरकरार है। फिल्म बहुत शानदार है और इसमें दिया गया संदेश साफ है—जाट हमेशा गलत के खिलाफ खड़ा रहा है और रहेगा।”
गांव से लेकर शहर तक छाया फिल्म का जादू
फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीणों में गजब का उत्साह था। ट्रैक्टर-ट्रॉली से माया पैलेस तक का यह सफर महज़ एक सिनेमा देखने का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, गर्व और उत्सव का रूप ले चुका था।
इस मौके पर चौधरी कालूराम नेताजी, अंकित चौधरी (भाकियू ग्राम अध्यक्ष), चौधरी भोलू, चौधरी विवेक कुमार, नरेश कुमार, शुभम चौधरी, चौधरी सुरेश पाल, रतन सिंह शर्मा, पवन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मूलचंद, चंद्र किरण नेताजी, वेद प्रकाश, भूपेंद्र, अनुज राठी, प्रवेंद्र, यूनुस शेख, वासिफ सीकरी, सन्नी राजा, साक्षी चौधरी, उदयवीर भोकरहेड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फिल्म ‘जाट’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब कहानी जड़ों से जुड़ी हो, तो दर्शक उसे सिर-आंखों पर बिठा लेते हैं।