Thursday, May 8, 2025

नोएडा में मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश बाइक पर सवार होकर नोएडा में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन झपटकर व लूटकर फरार हो जाता है। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
 

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने टेंट लगाकर शुरू किया धरना, बोले- योगी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में !

 

 

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस सेक्टर 15-ए के पीछे गंदे नाले पर बैरियर लगाकर रात को चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह वापस पीछे मुड़कर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके गंदे नाले की पटरी पर उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाई।
 

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

 

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मनीष कुमार पुत्र सुदामा निवासी जनपद बक्सर बिहार के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, लुटे हुए दो मोबाइल फोन, लूटे हुए मोबाइल फोन को बेचकर प्राप्त की गई 1500 रुपए की नकदी, चोरी की एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने लूटपाट की कई वारदाते दर्ज है। इनके खिलाफ पूर्व में चोरी लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय